चतुर्थ गौधूली पाँच दिवसीय पारिवारिक वार्षिक शिविर (02 – 06 जून 2025) – पंजीकरण आरम्भ | Fourth Gaudhuli Camp (02-06th June 2025) | Registration Now open (Limited Seats)

गौधूली , श्री कृष्णायन देशी गोरक्षाशाला के सहयोग से 2019 एवं 2022, 2023 के अद्द्भुत एवं सफल शिविर के आयोजन के पश्चात बहुप्रतीक्षित

वार्षिक गौधूली ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन चौथी बार होने जा रहा है।

पंजीकरण हेतु इस लिंक पर क्लिक करें या कोड स्कैन करें

Click to Register

ऋषिकेश : तीसरा गोधूली पांच दिवसीय पारिवारिक वार्षिक शिविर (01 05 दिसंबर 2023) registration open

Email when stock available

Description

गौधूली , श्री कृष्णायन देशी गोरक्षाशाला के सहयोग से 2019 एवं 2022, 2023 के अद्द्भुत एवं सफल शिविर के आयोजन के पश्चात बहुप्रतीक्षित

वार्षिक गौधूली ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन चौथी बार होने जा रहा है।

पंजीकरण हेतु इस लिंक पर क्लिक करें या कोड स्कैन करें

Click to Register

ऋषिकेश : तीसरा गोधूली पांच दिवसीय पारिवारिक वार्षिक शिविर (01 05 दिसंबर 2023) registration open

परिवार सहित आएं एवं बच्चो को संतो और ज्ञानी वक्ताओं का सानिध्य देकर भारतीय विचारधारा से जुड़ने के इस प्रयास में सहभागी बने

परिवारों को आश्रम में आवास की प्राथमिकता दी जाएगी एवं पूर्व पंजीकरण आवश्यक है जिस से रहने एवं भोजन की व्यवस्था सुचारु रूप से की जा सके।  यदि आप अकेले आ रहे है तो शिविर के किसी अन्य व्यक्ति के साथ कमरा साँझा करना होगा।
यदि एक ही परिवार के एक से अधिक लोग आ रहे है तो एक परिवार एक ही फॉर्म भरे
बिना पंजीकरण और सहयोग राशी के स्थान निश्चित नहीं माना जायेगा एवं जमा राशि रिफंड भी नहीं हो पायेगी।